Kareena Kapoor Khan को Sara Ali Khan ने कई बार किया COPY WATCH FULL VIDEO | Boldsky

2021-03-06 23

Pictures of Bollywood actress Sara Ali Khan's latest photoshoot are becoming increasingly viral on social media. Actually, upon seeing this photoshoot of Sara, at the first glance, an old photoshoot of Kareena is missing.In the pictures you can see that during this time Sara is posing on the shore of the orange colored bikini wearing a shrug of white color.At the same time, some time ago, Kareena Kapoor Khan also got a photoshoot in which Kareena was also seen wearing an orange colored bikini and white shrug.However, this is not the first time that Sara has been seen copying Kareena. Even before that, many times Sara Kareena's fashion sense is quite impressive. Although Sara did some experiments in this look, but it is clear that she was inspired by Kareena's look.

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, सारा का ये फोटोशूट देखते ही पहली झलक में करीना का एक पुराना फोटोशू याद आ रहा है.तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान सारा ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पर सफेद रंग का श्रग पहने समंदर किनारे पोज दे रही हैं.वहीं कुछ समय पहले करीना कपूर खान ने भी एक फोटोशूट कराया था जिसमें करीना भी ऑरेंज कलर की बिकिनी और सफेद श्रग पहने ही दिखाई दे रही थीं.हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सारा करीना को यूं कॉपी करती दिखाई दी हो. बल्कि इससे पहले भी कई बार सारा करीना के फैशन सेंस से काफी इंप्रेस दिखाई देती हैं. इस लुक में हालांकि सारा ने कुछ एक्सपेरीमेंट किए थे लेकिन साफ जाहिर हो रहा है कि वो करीना के ही लुक से इंसपायर थीं. देखें करीना कपूर खान को सारा अली खान ने कई बार किया कॉपी ।

#SaraAliKhanCopiesKareenaKapoorKhan